4 दिन की तेजी के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 106.41 अंक टूटा

4 दिन की तेजी के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 106.41 अंक टूटा

4 दिन की तेजी के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 106.41 अंक टूटा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: January 10, 2019 11:17 am IST

मुंबई। लगातार चार दिन की तेजी के बाद शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 106.41 अंक अर्थात 0.29 फीसदी की गिरावट लेकर 36,106.50 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 33.55 अंक अर्थात 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 10,821.60 पर बंद हुआ। 

इससे पहले कारोबार की शुरुआत लाल निशान पर हुई। सेंसेक्स 45 अंकों की गिरावट के साथ 36,258 पर खुला तो निफ्टी 4 अंक फिसलकर 10,859 पर खुला। बीएसई पर 13 कंपनियों में लिवाली, जबकि 18 कंपनियों में बिकवाली रही। वहीं, एनएसई पर 20 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर, तो 30 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

कारोबार के दौरान बीएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर में 1.34 फीसदी, एनटीपीसी में 1.13 प्रतिशत, टाटा मोटर्स डीवीआर में 1.13 फीसदी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.99 फीसदी और बजाज ऑटो के शेयर में 0.86 फीसदी की तेजी रही। वहीं, इंडसइंड बैंक के शेयर में 2.36 फीसदी, कोटक बैंक में 1.42 फीसदी, ओएनजीसी में 1.37 फीसदी, मारुति में 1.07 फीसदी और एक्सिस बैंक के शेयर में 1.05 प्रतिशत की गिरावट रही।

 ⁠

यह भी पढ़ें : अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस पत्नी को देंगे तलाक, मैकेंजी हो जाएंगी दुनिया की सबसे अमिर महिला 

जबकि एनएसई पर टाइटन के शेयर में 1.58 प्रतिशत, टाटा मोटर्स में 1.34 फीसदी, आयशर मोटर्स में 1.18 फीसदी, बजाज ऑटो में 1 फीसदी और एनटीपीसी में 0.99 फीसदी की तेजी रही। इसी तरह हिंदुस्तान पेट्रोलियम में 2.76 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 2.42 फीसदी, ग्रासिम में 1.95 फीसदी, इंफ्राटेल में 1.84 फीसदी, तो मारुति में 1.68 फीसदी की गिरावट रही।


लेखक के बारे में