नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) कमजोर वैश्विक रुख के बीच बुधवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट से निवेशकों को 4.59 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,628.01 अंक यानी 2.23 प्रतिशत गिरकर 71,500.76 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 1,699.47 अंक तक लुढ़क गया था।
बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,59,327.64 करोड़ रुपये घटकर 3,70,35,933.18 करोड़ रुपये रह गया।
बाजार में दो दिनों की गिरावट में निवेशकों की संपत्ति 5,73,576.83 करोड़ रुपये घट गई है।
भाषा अनुराग रमण
रमण