नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) इंटास फार्मास्युटिकल्स ने सोमवार को कहा कि उसने आईवीएफ और स्त्री रोग उपचारों में उपयोग के लिए बिना सुई वाली इंजेक्शन प्रणाली पेश करने के लिए इंटीग्रिमेडिकल के साथ साझेदारी की है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस समझौते के तहत इंटास भारत की पहली और एकमात्र कंपनी बन गई है, जो आईवीएफ और स्त्री रोग उपचारों के लिए बिना सुई वाले इंजेक्शन उपलब्ध कराएगी। इससे मरीजों के हित में नवोन्मेषी दवा वितरण प्रणालियों में एक नया मानक स्थापित हुआ है।
बयान में कहा गया कि यह साझेदारी प्रजनन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के तरीके को बदलने की दिशा में एक निर्णायक कदम है।
इंटास के कार्यकारी उपाध्यक्ष दुर्गा पी सतपथी ने कहा, ”यह पहल केवल नई तकनीक लाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उपचार को लेकर मरीजों के अनुभव को बदलने के बारे में है। आईवीएफ और स्त्री रोग उपचार चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं, और हमारा लक्ष्य हर चरण को आसान, अधिक आश्वस्त करने वाला और अधिक सम्मानजनक बनाना है।”
भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते आईवीएफ बाजारों में से एक है। बाजार अनुमानों के अनुसार इस समय हर साल लगभग 3-5 लाख आईवीएफ चक्र होते हैं और अनुमान है कि 2027 तक यह संख्या बढ़कर 5-6 लाख चक्र हो सकती है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण