Raipur CBI Action/ Image Source: IBC24
Raipur CBI Action: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में क्राइम ब्रांच ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। क्राइम ब्रांच की 25 सदस्यीय स्पेशल टीम ने आधी रात को छह ठिकानों पर दबिश देकर अवैध शराब के जखीरे के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों ने नए साल के जश्न के लिए अवैध शराब का भंडारण किया था। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Raipur CBI Action: मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर क्राइम ब्रांच ने 25 सदस्यीय स्पेशल टीम का गठन कर आधी रात को छह ठिकानों पर दबिश दी। इन इलाकों में कालीबाड़ी, देवारडेरा, बीएसयूपी कॉलोनी और मौदहापारा शामिल हैं। पुलिस ने इन इलाकों से अवैध शराब के साथ हिस्ट्रीशीटर बदमाश रवि साहू समेत कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Raipur CBI Action: पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी आरोपियों ने नए साल के जश्न के लिए अवैध शराब का भंडारण किया था और उसे खपाने की फिराक में थे। इस बार पुलिस ने धरपकड़ और छापेमारी के लिए अपना पैटर्न बदला था। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इन्हें भी पढ़ें:-