बजट से शेयर बाजार निराश, 450 अंक गिरा सेंसेक्स
बजट से शेयर बाजार निराश, 450 अंक गिरा सेंसेक्स
बजट पेश होने से पहले बजट से पहले सेंसेक्स 83.93 अंक की बढ़त के साथ 36048.95 और निफ्टी 17.20 अंको की बढ़त के साथ 11044.90 पर खुला था. लेकिन बजट पेश होने के बाद सेंसेक्स 450 अंक नीचे गिरा है.
Sensex at 35,526.23, down by 438.79 points
— ANI (@ANI) February 1, 2018
Market Live: Sensex reclaims 36,000, midcaps underperform; L&T up 3%https://t.co/j7Pl3J2N2D
— Indian Stock Market (@IndianShares) February 1, 2018
अगर पिछले साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि बजट वाले दिन शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव होता रहा है। पिछले चार बजट में से दो बार तेजी रही, वहीं, दो बार शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। बजट से एक महीने पहले शेयर बाजार की स्थिति की बात करें तो पिछले 13 सालों में यह मार्केट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पिछले एक महीने में शेयर बाजार में 5.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
बैंकिंग, ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी की मजबूती के साथ 27,477 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि फार्मा शेयरों में बिकवाली नजर आ रही है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



