कोरोना संकट के बीच शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त

कोरोना संकट के बीच शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त

  •  
  • Publish Date - May 27, 2020 / 05:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

मुंबई। कोरोना संकट के बीच शेयर बाजार आज दूसरे दिन हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। जिसके चलते निवेशकों में राहत है। इससे पहले शेयर बाजार मंगलवार को भी मामली बढ़त देखने को मिली थी।

Read More News: जीरम घाटी मामले पूर्व राजनांदगांव विधायक के बेटे जितेंद्र मुदलियार के बेटे ने दर्ज कराई FIR, पिता उदय  
स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स में 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 99.50 अंक ऊपर 30708.80 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 52 अंक ऊपर 9081.05 के स्तर पर खुला। 

Read More News: कांकेर में डॉक्टर पाया गया कोरोना संक्रमित, गांधी उद्यान मार्ग को किया गया सील

बताते चले कि मंगलवार को शेयर बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव देखा गया। वहीं शाम होते-होते शेयर बाजार मामूली गिरावट पर बंद हुआ। सेंसेक्स 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 63.29 अंक नीचे 30609.30 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 0.11 फीसदी लुढ़ककर 10.20 अंक नीचे 9029.05 के स्तर पर बंद हुआ था।

Read More News: लॉकडाउन के बीच BEd-DEd के लिए शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया, 30 जून तक कर सकेंगे आवेदन

वहीं आज शेयर बाजार हरे निशान पर खुलने से निवेशकों को राहत मिलने की उम्मीद है। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें ऑटो, मीडिया, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी, बैंक, प्राइवेट बैंक, मेटल और पीएसयू बैंक शामिल हैं।

Read More News:अब 7 दिन क्ववारंटाइन रहने के बाद घर जा सकेंगे विदेश से लौटे लोग, गृह मंत्रालय ने