Sensex surges over 140 points for second straight day

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 140 अंक और चढ़ा…

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 140 अंक और चढ़ा : Sensex surges over 140 points for second straight day

Edited By :   Modified Date:  March 22, 2023 / 05:10 PM IST, Published Date : March 22, 2023/4:29 pm IST

मुंबई । स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 139 अंक से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच मुख्य रूप से स्वास्थ्य, वित्तीय और जिंस कंपनियों से जुड़े शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 139.91 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 58,214.59 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 344.1 अंक तक उछल गया था।

यह भी पढ़े : Sofia Ansari latest sexy video : सोफिया अंसारी ने कातिल अदाओं से फिर ढाया कहर! वीडियो देख तन मन में लग जाएगी आग 

पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 44.40 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,151.90 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और पावरग्रिड प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं।

यह भी पढ़े :  Ambikapur news: पुलिस सुस्त चोर चुस्त… एक झटके में तोड़ा बुलेट का लॉक, CCTV में कैद हुई चोरी की धांसू टेक्निक 

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में सकारात्मक रुख रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त में रहे थे। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75.09 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को 1,454.63 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

यह भी पढ़े :  India vs Australia 3rd ODI Live Score : ऑस्ट्रेलिया का छटवां विकेट गिरा, मार्कस स्टाइनिस 25 रन बनाकर आउट