अगले साल धीमी हो जाएगी शेयर बाजार की रफ्तार, निफ्टी के 21,834 पर पहुंचने का अनुमान: कोटक

अगले साल धीमी हो जाएगी शेयर बाजार की रफ्तार, निफ्टी के 21,834 पर पहुंचने का अनुमान: कोटक

अगले साल धीमी हो जाएगी शेयर बाजार की रफ्तार, निफ्टी के 21,834 पर पहुंचने का अनुमान: कोटक
Modified Date: December 18, 2023 / 10:17 pm IST
Published Date: December 18, 2023 10:17 pm IST

मुंबई, 18 दिसंबर (भाषा) शेयर बाजार की रफ्तार 2024 में धीमी हो सकती है और 50 शेयरों वाला निफ्टी अगले साल केवल दो फीसदी की बढ़त हासिल करेगा। कोटक सिक्योरिटीज ने सोमवार को यह अनुमान जताया।

घरेलू ब्रोकरेज कंपनी ने कहा कि कि निफ्टी 2024 के अंत तक 21,834 पर होने की संभावना है, जबकि सोमवार को कारोबार के अंत में सूचकांक 21,418 पर बंद हुआ।

कोटक सिक्योरिटीज ने कहा कि भारतीय बाजारों ने 2023 में अब तक 13 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ इतिहास रचा। इस दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में क्रमश: 39 फीसदी और 48 फीसदी की मजबूत वृद्धि हुई।

 ⁠

ब्रोकरेज घराने ने 2024 के बारे में अनुमान जताते हुए कहा कि हम विभिन्न घटनाओं से भरे दौर में प्रवेश कर रहे हैं। नए साल की पहली छमाही में वैश्विक ब्याज दर, भारतीय उपभोग के रुख और आम चुनावों सहित कई कारकों पर नजर रहेगी।

ब्रोकरेज कंपनी ने यह भी अनुमान जताया कि आरबीआई नए साल में अपने मौद्रिक रुख में बदलाव नहीं करेगा, क्योंकि वह मुद्रास्फीति को चार प्रतिशत से नीचे लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में