(शिरीष बी. प्रधान)
काठमांडू, 14 अप्रैल (भाषा) देश की सबसे बड़ी हाइपर-लोकल ड्रोन आपूर्ति कंपनी स्काई एयर ने नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक किलोग्राम तक भोजन और अन्य जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति का प्रदर्शन किया है। सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई है।
विश्व बैंक के सहयोग से नेपाली सरकार द्वार आयोजित दक्षिण एशिया ड्रोन फोरम 2025 में, स्काई एयर ने यहां नामित ड्रोन कॉरिडोर पर अपने प्रमुख ‘स्काई शिप वन’ ड्रोन का उपयोग करके सामान पहुंचाने का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया।
बयान के मुताबिक, ‘‘यह प्रदर्शन एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है – नेपाल का पहला ड्रोन-डिलीवरी वाला खाद्य पैकेज, जो सीमाओं के पार ड्रोन तकनीक के मापनयोग्य, वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों की क्षमता को रेखांकित करता है।’’
बयान में कहा गया है कि इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए स्काई एयर ने दक्षिण एशियाई कंपनियों के बीच भारत के गहन प्रौद्योगिकी नवाचार और मानव-रहित यातायात प्रबंधन और ड्रोन लॉजिस्टिक कौशल की ताकत का प्रदर्शन किया।’’
इस मौके पर स्काई एयर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अंकित कुमार ने कहा, ‘‘हमें इस वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने और यह दिखाने पर गर्व है कि ड्रोन मुश्किल इलाकों में किस तरह संपर्क-साधन को वास्तव में नया रूप दे सकते हैं।’’
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)