कॉलेज से ऐसा लगाव कि दान कर दी 400 करोड़ की संपत्ति, नंदन नीलेकणि ने लिखा भावुक पोस्ट

Nandan Nilekani donated property worth 315 crores to IIT Bombay: बता देंं कि इससे पहले भी उन्होंने IIT बॉम्बे को 85 करोड़ रुपए दान किया था। इस प्रकार अब तक वो आईआईटी बॉम्बे को करीब 400 करोड़ रुपये का दान कर चुके हैं।

कॉलेज से ऐसा लगाव कि दान कर दी 400 करोड़ की संपत्ति, नंदन नीलेकणि ने लिखा भावुक पोस्ट

Nandan Nilekani donated property worth 315 crores to IIT Bombay

Modified Date: June 20, 2023 / 05:36 pm IST
Published Date: June 20, 2023 5:33 pm IST

Nandan Nilekani donated property worth 315 crores to IIT Bombay: नई दिल्ली: इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि ने IIT बॉम्बे को 315 करोड़ रुपये दान कर दिए है। उन्होंने अपनी संपत्ति में से एक बड़ा हिस्सा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे को दान किया है। माना जा रहा है कि ये किसी भी पूर्व छात्र की ओर से अपने इंस्टीट्यूट या कॉलेज को किया गया अब तक का सबसे बड़ा दान है। दरअसल, आईआईटी बॉम्बे से पास आउट होने के 50 साल पूरे होने पर उन्होंने इास डोनेशन की घोषणा की है। और ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। बता देंं कि इससे पहले भी उन्होंने IIT बॉम्बे को 85 करोड़ रुपए दान किया था। इस प्रकार अब तक वो आईआईटी बॉम्बे को करीब 400 करोड़ रुपये का दान कर चुके हैं।

read more:  मार्केट में धूम मचाने आ रहे OnePlus के ये नए स्मार्टफोन, फीचर्स जान हैरान रह जाएंगे आप, यहां देखें डिटेल

गौरतलब है कि उन्होंने साल 1973 में आईआईटी बॉम्बे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हासिल की थी। दान में मिली इतनी बड़ी रकम का इस्तेमाल आईआईटी बॉम्बे के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के उभरते क्षेत्र में रिसर्च को प्रोत्साहित करने और तकनीकी स्टार्टअप के लिए नया इकोसिस्टम डेवलप करने में किया जाएगा।

 ⁠

नंदन नीलेकणि ने किया भावुक पोस्ट

वहीं इस डोनेशन के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में आईआईटी को लेकर अपने दिल की बात लिखी। उन्होंने लिखा कि IIT-बॉम्बे मेरे जीवन की आधारशिला रहा है। इस संस्थान ने मेरे जीवन को आकार दिया है और मेरे सफर की नींव रखी । ये दान केवल एक वित्तीय योगदान से बढ़कर है। मेरी ओर से ये सहयोग इस संस्थान को लेकर एक श्रद्धांजलि है। जिस संस्थान में मुझे मुझे बहुत कुछ दिया है। सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ी को आकार देंगे।

read more: मंडला में युवक की बेरहमी से पिटाई। 2 युवकों ने लात-घूसो और रॉड से की पिटाई। CCTV में कैद हुई पूरी वारदात, देखिए..


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com