सुधा मूर्ति ने वित्तीय योजनाओं के प्रचार वाले एआई से तैयार अपने वीडियो को लेकर आगाह किया
सुधा मूर्ति ने वित्तीय योजनाओं के प्रचार वाले एआई से तैयार अपने वीडियो को लेकर आगाह किया
बेंगलुरु, 21 जनवरी (भाषा) राज्यसभा सदस्य और लेखिका सुधा मूर्ति ने बुधवार को इंटरनेट पर प्रसारित उन फर्जी वीडियो के प्रति लोगों को आगाह किया जिनमें वित्तीय योजनाओं और निवेश को बढ़ावा देने के लिए उनकी छवि और आवाज का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।
सुधा मूर्ति ने कहा कि ये ‘डीपफेक’ वीडियो हैं जो उनकी जानकारी या सहमति के बिना बनाए गए हैं।
मूर्ति ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक वीडियो संदेश के साथ लिखा, ‘मैं आपको ऑनलाइन प्रसारित हो रहे उन फर्जी वीडियो के बारे में सचेत करना चाहती हूं जिनमें वित्तीय योजनाओं और निवेश को बढ़ावा देने के लिए मेरी तस्वीर और आवाज का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। ये मेरी जानकारी या सहमति के बिना बनाए गए डीपफेक हैं।’
उन्होंने कहा, ‘कृपया इन धोखाधड़ी वाले वीडियो के आधार पर कोई भी वित्तीय निर्णय न लें। मैं आपसे आधिकारिक माध्यमों से जानकारी सत्यापित करने और ऐसी किसी भी सामग्री की रिपोर्ट करने का आग्रह करती हूं। सतर्क रहें और सुरक्षित रहें…।’
मूर्ति ने कहा कि मुझे यह बताते हुए वास्तव में चिंता और दुख हो रहा है कि फेसबुक पर मेरे दो-तीन वीडियो एक साथ प्रसारित हो रहे हैं, जिनमें मैं 200 अमेरिकी डॉलर या 20,000 रुपये निवेश करने की बात कह रही हूं और दावा किया जा रहा है कि आपको इससे कई गुना अधिक रिटर्न मिलेगा।
उन्होंने बताया कि उनके जानने वाले कई लोगों ने ऐसे झांसे में आकर पैसा निवेश किया और अपनी पूंजी गंवा दी।
भाषा सुमित रमण
रमण


Facebook


