इंदौर, 11 मार्च (भाषा) स्थानीय सियागंज किराना बाजार में शनिवार को शक्कर, रवा और मैदा में ग्राहकी शुक्रवार की तुलना में शानदार रही।
कारोबारी सूत्रों के मुताबिक शक्कर में चार गाड़ी की आवक हुई।
शक्कर
शक्कर 3540 से 3580, शक्कर (एम) 3600 से 3650 रुपये प्रति क्विंटल।
खोपरा गोला
खोपरा गोला 125 से 145 प्रति किलोग्राम।
खोपरा बूरा 1950 से 3800 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।
हल्दी
हल्दी (खड़ी) सांगली 155 से 158, हल्दी (खड़ी) निजामाबाद 110 से 125, पिसी हल्दी 165 से 185 रुपये प्रति किलोग्राम।
साबूदाना
साबूदाना 6500 से 7000, पैकिंग में 7700 से 7900 रुपये प्रति क्विंटल।
आटा-मैदा
गेहूं का पिसा आटा 1380, मैदा 1440, रवा 1480, चना बेसन 3375 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।
भाषा सं. पवनेश पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हवाई अड्डों पर सतत विकास के लिए उठाए गए कदमः…
2 hours agoसरसों तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल में गिरावट
2 hours ago