CG Karmchari News: लंबित मांगों ने तोड़ा सब्र, अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन का कलम बंद आंदोलन, प्रशासन पर फूटा गुस्सा
कोरिया जिले में छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर जिला मुख्यालय में कलम और काम बंद आंदोलन जोर-शोर से जारी है।
CG karmchari news/ image source: IBC24
- कोरिया:छग अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन का आंदोलन
- जिला मुख्यालय में चल रहा कलम और काम बंद आंदोलन
- 11 सूत्रीय मांगों को लेकर तीन दिवसीय आंदोलन
CG Karmchari News: कोरिया: कोरिया जिले में छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर जिला मुख्यालय में कलम और काम बंद आंदोलन जोर-शोर से जारी है। 11 सूत्रीय मांगों को लेकर यह तीन दिवसीय आंदोलन चलाया जा रहा है, जिसमें जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं।
शासकीय दफ्तरों में काम प्रभावित
आंदोलन के कारण कलेक्टर कार्यालय सहित कई शासकीय दफ्तरों में सामान्य प्रशासनिक कार्य प्रभावित हुए हैं। फेडरेशन से जुड़े कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांगें लंबे समय से लंबित हैं और कई बार शासन-प्रशासन को ज्ञापन सौंपने के बावजूद अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है, जिससे कर्मचारियों में गहरी नाराजगी है।
11 सूत्रीय मांगे को लेकर कर रहे प्रदर्शन
CG Karmchari News:आंदोलनरत कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में लंबित महंगाई भत्ता एरियर्स का भुगतान, समयमान वेतनमान की विसंगतियों को दूर करना, पदोन्नति संबंधी प्रक्रियाओं में तेजी, पुरानी पेंशन योजना की बहाली, संविदा और अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण, कार्यस्थल पर सुविधाओं में सुधार, स्थानांतरण नीति का सरलीकरण और कर्मचारियों पर की जा रही कथित अनुशासनात्मक कार्रवाइयों पर पुनर्विचार शामिल है।
फेडरेशन ने दी चेतावनी
CG Karmchari News:आंदोलन स्थल पर कर्मचारियों ने शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी के माध्यम से अपनी मांगों को दोहराया। फेडरेशन ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिवसीय आंदोलन के बाद भी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं की गई, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Facebook



