IAS Officers Transfer List Out: नए साल से ठीक पहले 15 IAS के तबादले से हड़कंप.. खुद अफसरों को नहीं लगी भनक और निकल गई लिस्ट, संजीव का निलंबन भी वापस
IAS Officers Transfer & Posting List Out: 1997 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव हंस को राजस्व पर्षद, बिहार का अपर सदस्य नियुक्त किया गया है। वह कुछ कारणों से अब तक पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे।
IAS Officers Transfer & Posting List Out | Photo Credit: IBC24
- दिसंबर में तीसरी बार बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
- आईएएस संजीव हंस का निलंबन समाप्त
- कई वरिष्ठ अफसरों को अहम विभाग मिले
IAS Officers Transfer & Posting List Out: पटना: बिहार राज्य में नीतीश कुमार की अगुवाई में नई सरकार बनने के बाद से लगातार प्रशासनिक हलकों में तबादले जारी है। बात करें दिसंबर महीने की तो यह तीसरी दफा है जब राज्य के नौकरशाहों के प्रभार में बड़ा फेरबदल हुआ है। इस आदेश के साथ ही आईएएस संजीव हंस का निलंबन भी ख़त्म हो गया है और उन्हें भी अहम् पद दिया गया है।
देखें किन अफसरों के हुए तबादले
- 1995 बैच की आईएएस अधिकारी विजयलक्ष्मी एन को योजना एवं विकास विभाग का अपर मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान में डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव थीं। इसके अलावा वह बिहार राज्य योजना पर्षद, पटना और परियोजना निदेशक, बिहार आपदा पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण सोसाइटी, पटना के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगी।
- 2011 बैच के आईएएस अधिकारी शीर्षत कपिल अशोक को डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग का प्रभारी सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही वह बिहार आपदा पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण सोसाइटी के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।
- 1996 बैच के आईएएस अधिकारी के. सेंथिल कुमार को गन्ना उद्योग विभाग, बिहार का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव थे और उनके पास बिहार राज्य योजना पर्षद के सचिव, बिहार आपदा पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण सोसाइटी के परियोजना निदेशक, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के प्रधान सचिव, महादलित विकास मिशन के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी तथा बिहार अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम लिमिटेड, पटना के प्रबंध निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारियां थीं।
- 1997 बैच के आईएएस अधिकारी पंकज कुमार को ग्रामीण विकास विभाग, बिहार का प्रधान सचिव बनाया गया है। वह वर्तमान में कृषि विभाग के प्रधान सचिव थे और सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार के जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे, जो उनके पास यथावत रहेगा।
- 1997 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव हंस को राजस्व पर्षद, बिहार का अपर सदस्य नियुक्त किया गया है। वह कुछ कारणों से अब तक पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे।
Ias Transfer News by satya sahu
इन्हें भी पढ़ें:-
- रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा, रिवर्स लेते समय बस ने कई लोगों को मारी टक्कर, इतने की दर्दनाक मौत
- जब सियासी है लड़ाई.. तो ‘बाबा’ तक क्यों आई? कांग्रेस क्या साधु-संतो से बर्ताव की मर्यादा भूल गई है?
- वित्तीय प्रबंधन में सुधार.. विकास को मिली नई रफ्तार, साय सरकार के प्रयासों से छत्तीसगढ़ में राजस्व में हुई वृद्धि

Facebook



