नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) सन लाइफ ग्लोबल सॉल्यूशंस (एसएलजीएस) की अपना कामकाज बढ़ाने को लेकर अगले दो साल में करीब 700 लोगों को नियुक्त करने की योजना है।
एसएलजीएस नवोन्मेष केंद्र है जो ज्ञान सेवाएं और व्यापार सेवाएं कनाडा स्थित वित्तीय सेवा कंपनी सन लाइफ फाइनेंशियल इंक को उपलब्ध कराती है।
सन लाइफ ग्लोबल सॉल्यूशंस भारत और फिलिपीन से काम करती है।
फिलहाल कंपनी में लगभग 3,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं। कंपनी के भारत में दो केंद्र हैं। वहीं फिलिपीन में करीब 2,000 कर्मचारी हैं।
एसएलजीएस के प्रबंध निदेशक तरुण सरीन ने पीटीआई-भाषा से कहा कि वृद्धि की संभावनाओं को देखते हुए कंपनी भारत और फिलिपीन में करीब 1,000 नये लोगों को नियुक्त करेगी। इसमें से 70 प्रतिशत नियुक्तियां भारत में की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि एसएलजीएस संगठन की उद्यम रणनीति को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। कंपनी सभी क्षेत्रों…कनाडा, एशिया, अमेरिका और संपत्ति प्रबंधन और कॉरपोरेट संबंधित कार्यों के लिये सेवाएं और समाधान प्रदान करती है।
भाषा
रमण अजय
अजय