सन फार्मा ने कीर्ति गणोरकर को प्रबंध निदेशक बनाया, सांघवी कार्यकारी चेयरमैन बने रहेंगे

सन फार्मा ने कीर्ति गणोरकर को प्रबंध निदेशक बनाया, सांघवी कार्यकारी चेयरमैन बने रहेंगे

सन फार्मा ने कीर्ति गणोरकर को प्रबंध निदेशक बनाया, सांघवी कार्यकारी चेयरमैन बने रहेंगे
Modified Date: June 13, 2025 / 07:56 pm IST
Published Date: June 13, 2025 7:56 pm IST

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को कहा कि उसने कीर्ति गणोरकर को एक सितंबर, 2025 से कंपनी के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया है। वह दिलीप सांघवी की जगह लेंगे।

मुंबई स्थित दवा कंपनी ने एक बयान में कहा कि पूरा कारोबार और सभी कार्य विभाग गणोरकर की देखरेख में काम करेंगे।

 ⁠

कंपनी ने कहा कि सांघवी कार्यकारी चेयरमैन के रूप में कंपनी के बोर्ड की अध्यक्षता करना जारी रखेंगे।

बयान में आगे कहा गया कि उत्तरी अमेरिका के अध्यक्ष और सीईओ अभय गांधी ने सन फार्मा के बाहर अपने हितों को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। रिचर्ड एस्क्रॉफ्ट उत्तरी अमेरिका के सीईओ के रूप में गांधी की जगह लेंगे।

गणोरकर की नियुक्ति के लिए आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी ली जानी है।

वह जून 2019 से सन फार्मा में भारत के कारोबार का नेतृत्व कर रहे हैं।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में