सन फार्मा ने इजरायल की टैरो फार्मास्युटिकल्स के पूर्ण अधिग्रहण का प्रस्ताव दिया

सन फार्मा ने इजरायल की टैरो फार्मास्युटिकल्स के पूर्ण अधिग्रहण का प्रस्ताव दिया

  •  
  • Publish Date - May 27, 2023 / 06:06 PM IST,
    Updated On - May 27, 2023 / 06:06 PM IST

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज ने शनिवार को कहा कि उसने इजरायल की टैरो फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज का पूर्ण अधिग्रहण करने का प्रस्ताव दिया है।

मुंबई स्थित कंपनी ने कहा कि उसने टैरो के निदेशक मंडल को एक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें कंपनी के सभी बकाया साधारण शेयरों को खरीदने के लिए गैर-बाध्यकारी पेशकश की गई है। यह पेशकश नकद में 38 डॉलर प्रति सामान्य शेयर की दर से की गई है।

सन फार्मा की इस समय टैरो में 78.48 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

सन फार्मा ने शेयर बाजार को बताया, “हमने इजरायल के कंपनी कानून, 1999 के तहत प्रस्तावित लेनदेन की पेशकश की है।”

पेशकश के तहत अधिग्रहण के बाद टैरो सन फार्मा की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी और उसे न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज से हटा दिया जाएगा।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय