सन फार्मा का मार्च तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 1,984 करोड़ रुपये पर

सन फार्मा का मार्च तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 1,984 करोड़ रुपये पर

सन फार्मा का मार्च तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 1,984 करोड़ रुपये पर
Modified Date: May 26, 2023 / 05:39 pm IST
Published Date: May 26, 2023 5:39 pm IST

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) दवा कंपनी सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 1,984 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसे इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,277 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

 ⁠

सन फार्मा ने बताया कि अपवादस्वरूप मदों को छोड़कर, समायोजित शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही से 36 प्रतिशत बढ़कर मार्च, 2022-23 की चौथी तिमाही में 2,156 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का परिचालन से कुल राजस्व मार्च, 2022 के 9,447 करोड़ रुपये से बढ़कर मार्च, 2023 में 10,931 करोड़ रुपये हो गया।

दवा निर्माता कंपनी का शुद्ध लाभ पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में 8,474 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2021-22 में 3,273 करोड़ रुपये था।

कंपनी का अपवादस्वरूप मदों को छोड़कर समायोजित शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 में 13 प्रतिशत बढ़कर 8,645 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 43,886 करोड़ रुपये रही जो 2021-22 में 38,654 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए प्रति शेयर चार रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है।

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में