सन फार्मा की इकाई ने अमेरिका में अपने कवक-नाशक शैम्पू को वापस मंगाया: यूएसएफडीए

सन फार्मा की इकाई ने अमेरिका में अपने कवक-नाशक शैम्पू को वापस मंगाया: यूएसएफडीए

सन फार्मा की इकाई ने अमेरिका में अपने कवक-नाशक शैम्पू को वापस मंगाया: यूएसएफडीए
Modified Date: December 25, 2025 / 07:11 pm IST
Published Date: December 25, 2025 7:11 pm IST

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) भारतीय दवा कंपनी सन फार्मा की इकाई टारो फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज ने अमेरिका में अपने कवक-नाशक शैम्पू की 17,000 से अधिक बोतलों को वापस मंगाने का निर्णय लिया है। यह कदम उत्पादन में आई खराबी के कारण उठाया गया है।

अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) ने एक ताजा रिपोर्ट में कहा कि टारो फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज अपने सिक्लोपाइरॉक्स शैम्पू की 17,664 बोतलें वापस मंगा रही है।

इस कवक-नाशक शैम्पू का इस्तेमाल सेबोरहियक डर्मेटाइटिस नामक त्वचा रोग के इलाज में होता है। इस रोग में त्वचा सूखी, खुरदरी और खुजली वाली हो जाती है।

 ⁠

यूएसएफडीए ने कहा कि इस शैम्पू को वापस मंगाने का कारण निर्माण प्रक्रिया में मानकों का उल्लंघन है। कंपनी ने नौ दिसंबर, 2025 को अपना उत्पादन वापस मंगाने की प्रक्रिया शुरू की थी।

टारो फार्मास्यूटिकल मुख्य रूप से त्वचा से संबंधित दवाओं का निर्माण करती है। इसका पिछले साल 34.773 करोड़ डॉलर के सौदे में सन फार्मा के साथ विलय हो गया था। अब यह पूरी तरह से सन फार्मा के स्वामित्व वाली इकाई है।

भाषा योगेश प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में