सन फार्मा 2,892 करोड़ रुपये में टैरो की बाकी 21.52 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी

सन फार्मा 2,892 करोड़ रुपये में टैरो की बाकी 21.52 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी

सन फार्मा 2,892 करोड़ रुपये में टैरो की बाकी 21.52 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी
Modified Date: January 18, 2024 / 12:30 pm IST
Published Date: January 18, 2024 12:30 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह इजराइल की टैरो फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज की बाकी 21.52 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,891.76 करोड़ रुपये में खरीदेगी।

इस अधिग्रहण के साथ दोनों कंपनियों के विलय का रास्ता भी साफ हो जाएगा।

सन फार्मा ने कहा कि 8,086,818 शेयरों (21.52 प्रतिशत) का अधिग्रहण 2,891.76 करोड़ रुपये में होगा।

 ⁠

निश्चित विलय समझौते के अनुसार मुंबई स्थित दवा कंपनी ने टैरो के सभी बाकी साधारण शेयरों को बिना ब्याज के 43 अमेरिकी डॉलर प्रति शेयर नकद में खरीदने पर सहमति जताई है।

टैरो में सन फार्मा की पहले ही 78.48 फीसदी हिस्सेदारी है।

सन फार्मा के प्रबंध निदेशक दिलीप सांघवी ने एक बयान में कहा, ”वर्षों से सन फार्मा के रणनीतिक हस्तक्षेप के साथ टैरो चुनौतीपूर्ण माहौल में जेनेरिक त्वचाविज्ञान बाजार में एक प्रमुख कंपनी बनी हुई है।”

उन्होंने कहा कि विलय के बाद बनी संयुक्त इकाई मरीजों और स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों की जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए मजबूती से आगे बढ़ेगी।

टैरो के सीईओ उदय बाल्डोटा ने कहा, ”टैरो दुनिया भर में अपने मरीजों और ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। यह विलय हमें प्रभावी ढंग से प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम बनाएगा।”

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में