ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, भारत, ब्रिटेन के बीच एफटीए को लेकर प्रतिबद्ध हैं सुनक

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, भारत, ब्रिटेन के बीच एफटीए को लेकर प्रतिबद्ध हैं सुनक

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, भारत, ब्रिटेन के बीच एफटीए को लेकर प्रतिबद्ध हैं सुनक
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: November 2, 2022 10:20 pm IST

लंदन, दो नवंबर (भाषा) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को कहा कि नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक एक संतुलित समझौते को लेकर प्रतिबद्ध हैं और इस दिशा में भारत तथा ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर गहन बातचीत चल रही है।

पिछले हफ्ते ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद सुनक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी जिसमें दोनों पक्षों ने एफटीए के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की थी।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ‘10 डाउनिंग स्ट्रीट’ ने कहा कि पूरा ध्यान एक संतुलित व्यापार समझौते पर है जो दोनों पक्षों के लिए लाभदायक हो, इसलिए इसकी कोई समयसीमा नहीं बताई गई है। एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘दोनों पक्ष इसे लेकर प्रतिबद्ध हैं, अंतरराष्ट्रीय व्यापार विभाग के नेतृत्व में गहन बातचीत चल रही है।’’

 ⁠

इसमें आगे कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री सुनक की पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री मोदी से बहुत ही गर्मजोशी भरी बातचीत हुई। जहां तक इसकी (एफटीए) गति की बात है, यह बिलकुल स्पष्ट है कि रफ्तार के पीछे हम गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं करेंगे। एक संतुलित समझौता होने पर हम हस्ताक्षर करेंगे, ऐसा समझौता जो दोनों पक्षों के हित में हो। हालांकि दोनों पक्षों की प्रतिबद्धता कायम है।’’

भाषा

मानसी अजय

अजय


लेखक के बारे में