2020-21 के 11.32 करोड़ टन के उत्पादन लक्ष्य को पार कर लेंगे : नार्दर्न कोलफील्ड्स

2020-21 के 11.32 करोड़ टन के उत्पादन लक्ष्य को पार कर लेंगे : नार्दर्न कोलफील्ड्स

  •  
  • Publish Date - January 23, 2021 / 01:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) कोल इंडिया की इकाई नार्दर्न कोलफील्ड्स लि. (एनसीएल) ने कहा है कि वह चालू वित्त वर्ष में आसानी से 11.32 करोड़ टन का उत्पादन लक्ष्य पार कर लेगी।

एनसीएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पी के सिन्हा ने कहा कि कंपनी ने उत्पादन, उत्पादकता और शोध एवं नवोन्मेषण के क्षेत्र में नए मानक स्थापित किए हैं। कंपनी देश की ऊर्जा सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

कंपनी ने बयान में कहा कि फिलहाल घरेलू कोयला उत्पादन में उसका योगदान 15 प्रतिशत का है।

सिन्हा ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मांग और आपूर्ति के अंतर को पूरा करने, कोयला आयात में कमी और मौजूदा ताप बिजली घरों के प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) की वजह से आगामी दशकों में घरेलू कोयले की मांग बढ़ेगी।

एनसीएल ने 2023-24 तक 13 करोड़ टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा है। इससे यह कोल इंडिया के एक अरब टन के उत्पादन लक्ष्य में योगदान दे पाएगी। एनसीएल अपने ढांचे और सुविधाओं के उन्नयन के लिए 7,000 करोड़ रुपये का निवेश रही है। इससे कंपनी अपने उत्पादन में बढ़ोतरी कर सकेगी।

भाषा अजय अजय

अजय