सुजलॉन एनर्जी का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 81 प्रतिशत के उछाल के साथ 102 करोड़ रुपये पर

सुजलॉन एनर्जी का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 81 प्रतिशत के उछाल के साथ 102 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - November 2, 2023 / 04:27 PM IST,
    Updated On - November 2, 2023 / 04:27 PM IST

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) सुजलॉन एनर्जी का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ खर्च घटने से 81 प्रतिशत के उछाल के साथ 102 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 56.47 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसकी कुल आय सितंबर तिमाही में घटकर 1,428.69 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,442.58 करोड़ रुपये थी। कुल व्यय भी समीक्षाधीन तिमाही में घटकर 1,291.26 करोड़ रुपये रहा है जो सितंबर, 2022 की तिमाही में 1,427.84 करोड़ रुपये था।

सुजलॉन ग्रुप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जे पी चलसानी ने कहा, ‘‘सितंबर, 2023 तिमाही के अंत तक हमारे पास 1,613 मेगावाट के अच्छे ऑर्डर है। हमारा सेवा कारोबार अच्छा चल रहा है।”

भाषा अनुराग अजय

अजय