स्विगी का शुद्ध घाटा जून तिमाही में दोगुना होकर 1,197 करोड़ रुपये पर

स्विगी का शुद्ध घाटा जून तिमाही में दोगुना होकर 1,197 करोड़ रुपये पर

स्विगी का शुद्ध घाटा जून तिमाही में दोगुना होकर 1,197 करोड़ रुपये पर
Modified Date: July 31, 2025 / 04:41 pm IST
Published Date: July 31, 2025 4:41 pm IST

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) इंस्टामार्ट के मालिकाना हक वाले खाद्य और ई-कॉमर्स आपूर्ति मंच स्विगी का एकीकृत घाटा चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून में बढ़कर 1,197 करोड़ रुपये हो गया।

पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का घाटा 611 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी कुल आय जून तिमाही में बढ़कर 5,048 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 3,310 करोड़ रुपये थी। इस दौरान कंपनी का खर्च बढ़कर 6,244 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल समान अवधि में 3,908 करोड़ रुपये था।

 ⁠

स्विगी का शेयर बीएसई में 0.62 प्रतिशत बढ़कर 403.80 रुपये पर बंद हुआ।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में