एसडब्ल्यूपीई को हिंदुस्तान कॉपर से मिला 38 करोड़ रुपये का ठेका

एसडब्ल्यूपीई को हिंदुस्तान कॉपर से मिला 38 करोड़ रुपये का ठेका

  •  
  • Publish Date - November 22, 2023 / 01:24 PM IST,
    Updated On - November 22, 2023 / 01:24 PM IST

नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) साउथ वेस्ट पिनेकल एक्सप्लोरेशन लिमिटेड (एसडब्ल्यूपीई) को राजस्थान में ‘डायमंड कोर ड्रिलिंग’ के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान कॉपर से 38 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

एसडब्ल्यूपीई ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, ‘‘ हमें राजस्थान में ‘डायमंड कोर ड्रिलिंग’ के लिए हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड से कार्य आदेश प्राप्त हुआ है। इसका कुल मूल्य जीएसटी सहित 38 करोड़ रुपये है।’’

खनन उद्योग में जमा वस्तुओं की जांच के लिए ‘डायमंड कोर ड्रिलिंग’ की जाती है।

एसडब्ल्यूपीई की ड्रिलिंग क्षमता 300 मीटर से 2,000 मीटर के बीच है।

भाषा निहारिका

निहारिका