सिनर्जी मरीन ग्रुप ने जहाज प्रबंधन के लिए विकास त्रिवेदी को सह-सीईओ किया नियुक्त

सिनर्जी मरीन ग्रुप ने जहाज प्रबंधन के लिए विकास त्रिवेदी को सह-सीईओ किया नियुक्त

  •  
  • Publish Date - July 30, 2025 / 05:46 PM IST,
    Updated On - July 30, 2025 / 05:46 PM IST

मुंबई, 30 जुलाई (भाषा) वैश्विक जहाज प्रबंधन कंपनी सिनर्जी मरीन ग्रुप ने विकास त्रिवेदी को जहाज प्रबंधन के लिए सह-सीईओ नियुक्त करने की बुधवार को घोषणा की।

कंपनी के बयान के अनुसार, त्रिवेदी सिंगापुर स्थित सिनर्जी मरीन में नेतृत्व की भूमिका निभाने वाले दूसरे भारतीय होंगे। इससे पहले अजय चौधरी कंपनी के ‘ड्राई डिवीजन’ का नेतृत्व कर रहे हैं।

इसमें कहा गया, त्रिवेदी के पास जहाज प्रबंधन में करीब 25 वर्ष का अनुभव है।

त्रिवेदी ने कहा, ‘‘ जैसे-जैसे जहाजरानी ऊर्जा बदलाव की ओर बढ़ रही है, मेरा ध्यान सुरक्षित, सक्षम और चुस्त संचालन को सक्षम बनाने पर होगा जो इंजीनियरिंग अनुशासन पर आधारित हो …’’

सिनर्जी मरीन ग्रुप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ-ग्रुप) जेस्पर क्रिस्टेंसन ने कहा, ‘‘विकास और अजय हमारे प्रभागों का नेतृत्व कर रहे हैं जिससे हम भरोसेमंद आपूर्ति, संचालन की गहराई और गुणवत्ता पर निरंतर ध्यान देने के सिनर्जी मरीन ग्रुप के सिद्धांतों को और मजबूत कर रहे हैं।’’

भाषा राजेश राजेश निहारिका

निहारिका

निहारिका