हांगकांग, 16 अक्टूबर (एपी) ताइवान की अग्रणी कंप्यूटर चिप विनिर्माता कंपनी टीएसएमसी का शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर तिमाही में करीब 40 प्रतिशत बढ़ गया।
ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉर्पोरेशन दुनिया की सबसे बड़ी सेमीकंडक्टर विनिर्माता कंपनी है। जुलाई-सितंबर तिमाही में इसने रिकॉर्ड 452.3 अरब नए ताइवान डॉलर (15 अरब डॉलर) का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो विश्लेषकों के अनुमान से कहीं अधिक है।
कंपनी ने पहले कहा था कि पिछली तिमाही में उसका राजस्व सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढ़ा है।
टीएसएमसी चीन-अमेरिका व्यापार तनाव से उत्पन्न जोखिमों से बचाव के लिए अमेरिका और जापान में चिप विनिर्माण संयंत्र स्थापित कर रही है। यह चिप विनिर्माता कंपनी एप्पल एवं एनवीडिया जैसी कंपनियों के लिए एक प्रमुख आपूर्तिकर्ता है।
कंपनी ने अमेरिका में 100 अरब डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। इसमें एरिजोना में नए कारखाने बनाना भी शामिल है। इसके अलावा कंपनी ने पहले 65 अरब डॉलर का निवेश करने की प्रतबद्धता जाहिर की है।
एपी निहारिका
निहारिका