Turkey Plane Crash: राजधानी के पास उड़ान भरते ही विमान क्रैश, भयानक विमान हादसे में आर्मी चीफ समेत 5 की दर्दनाक मौत, PM ने की पुष्टि, देखें वीडियो

Turkey Plane Crash: राजधानी के पास उड़ान भरते ही विमान क्रैश, भयानक विमान हादसे में आर्मी चीफ समेत 5 की दर्दनाक मौत, PM ने की पुष्टि, देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - December 24, 2025 / 06:39 AM IST,
    Updated On - December 24, 2025 / 06:40 AM IST

Turkey Plane Crash/Image Source: symbolic

HIGHLIGHTS
  • तुर्किये में बड़ा विमान हादसा
  • लीबिया के आर्मी चीफ की प्लेन क्रैश में मौत
  • लीबिया के आर्मी चीफ समेत 5 की मौत

तुर्किये: Turkey Plane Crash:  तुर्किये में एक बड़ा विमान हादसा सामने आया है। लीबिया के आर्मी चीफ को ले जा रहा विमान अंकारा से टेकऑफ के कुछ समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में आर्मी चीफ समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई।

प्लेन क्रैश में लीबिया के आर्मी चीफ समेत 5 की मौत (Turkey Plane Crash Update)

तुर्की के गृहमंत्री अली येरलिकाया ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि विमान का मलबा केसिक्कावाक गांव के पास मिला है। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण तकनीकी खराबी बताया जा रहा है।

Turkey Plane Crash:  वहीं, लीबिया के प्रधानमंत्री ने भी आर्मी चीफ की मौत की पुष्टि कर दी है। हादसे के बाद तुर्की प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया और दुर्घटना की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें

 

Turkiye Plane Crash में कितने लोगों की मौत हुई?

A1. Turkiye Plane Crash में कुल पांच लोगों की मौत हुई है, जिसमें लीबिया के आर्मी चीफ भी शामिल हैं।

Turkiye Plane Crash का कारण क्या बताया गया है?

A2. प्रारंभिक जांच में Turkiye Plane Crash का कारण तकनीकी खराबी बताया जा रहा है।

Turkiye Plane Crash के बाद राहत और बचाव कार्य क्या शुरू किए गए हैं?

A3. Turkiye Plane Crash के बाद तुर्की प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिए हैं और दुर्घटना की विस्तृत जांच के आदेश भी दिए गए हैं।