Turkey Plane Crash/Image Source: symbolic
तुर्किये: Turkey Plane Crash: तुर्किये में एक बड़ा विमान हादसा सामने आया है। लीबिया के आर्मी चीफ को ले जा रहा विमान अंकारा से टेकऑफ के कुछ समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में आर्मी चीफ समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई।
तुर्की के गृहमंत्री अली येरलिकाया ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि विमान का मलबा केसिक्कावाक गांव के पास मिला है। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण तकनीकी खराबी बताया जा रहा है।
Turkey Plane Crash: वहीं, लीबिया के प्रधानमंत्री ने भी आर्मी चीफ की मौत की पुष्टि कर दी है। हादसे के बाद तुर्की प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया और दुर्घटना की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
🚨 ब्रेकिंग ✈️
अधिकारियों के अनुसार, लीबिया के आर्मी चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद को ले जा रहा माना जा रहा एक निजी जेट तुर्की की राजधानी अंकारा के ऊपर रेडियो संपर्क खो बैठा।• 🛫 अंकारा एसेनबोआ एयरपोर्ट से उड़ान
• 📡 उड़ान के ~40 मिनट बाद संपर्क टूटा
• 🆘 आपातकालीन… pic.twitter.com/1JS5k1tNeX— GLOBAL PULSE 360 (@DataIsKnowldge) December 23, 2025