Reported By: Rakesh Rathore
,Neemuch Crime News/Image Credit: IBC24
Neemuch Crime News: नीमच: मध्य प्रदेश के नीमच जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कुकड़ेश्वर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी गांजे की अवैध खेत पकड़ी है। पुलिस ने ग्राम आमद-रगसपुरिया रोड स्थित एक खेत पर दबिश देकर गेहूं और सरसो की फसल के बीच छिपाई गई गांजे की अवैध खेती का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने करीब 10 हजार हरे पौधे जब्त किए हैं। जिनका कुल वजन करीब 3 क्विंटल 12 किलो है। जब्त किए गए गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है।
Neemuch Crime News: थाना प्रभारी भीम सिंह सिसोदिया को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आमद-रगसपुरिया रोड पर पत्थर की मेड़ वाले एक खेत में फसल की आड़ में बड़े पैमाने पर गांजे की खेती की जा रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए कुकड़ेश्वर पुलिस ने मनासा और रामपुरा पुलिस टीम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से सर्वे क्रमांक 85 पर दबिश दी। मौके पर पुलिस को बड़ी संख्या में गांजे के छोटे-बड़े पौधे मिले। पुलिस ने सभी पौधों को उखाड़कर जब्ती की कार्रवाई की। फिलहाल पुलिस राजस्व विभाग के माध्यम से खेत के मालिक की जानकारी जुटा रही है ताकि संबंधित के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके।
Neemuch Crime News: हाल ही में अपराध समीक्षा बैठक के दौरान एसपी अंकित कुमार जायसवाल ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि, अफीम और गांजे की अवैध खेती को रोकने के लिए मुखबिर तंत्र को मजबूत किया जाए। एसपी ने आधुनिक तकनीक का सहारा लेते हुए ड्रोन के माध्यम से भी खेतों की सर्चिंग करने के आदेश दिए थे। इसी रणनीति का परिणाम है कि पुलिस उन खेतों तक भी पहुंच रही है जहां पारंपरिक फसलों की आड़ में नशे की खेती की जा रही है। महीने भर में दूसरी बड़ी कार्रवाई- कुकड़ेश्वर थाना पुलिस दिसंबर माह में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई की है।
Neemuch Crime News: इससे पहले 5 दिसंबर को ग्राम श्योपुरिया चक्कीवाला में सर्वे क्रमांक 108 पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 15 हजार पौधे जब्त किए थे, जिनका वजन 3 क्विंटल 25 किलोग्राम था। एक ही महीने के भीतर दो बड़ी कार्रवाइयों ने नशे के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों की कमर तोड़ दी है। इनकी रही सराहनीय भूमिका- इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने में कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक भीम सिंह सिसोदिया, मनासा और रामपुरा पुलिस टीम के साथ-साथ एसपी अंकित कुमार जायसवाल, एएसपी नवल सिंह सिसोदिया और एसडीओपी मनासा निकीता सिंह का की भूमिका रही।
इन्हे भी पढ़ें:-