अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत पटरी पर: गोयल

अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत पटरी पर: गोयल

अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत पटरी पर: गोयल
Modified Date: May 29, 2025 / 08:06 pm IST
Published Date: May 29, 2025 8:06 pm IST

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा कि द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए अमेरिका के साथ बातचीत अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ व्यापार समझौते के लिए बातचीत में तेजी से प्रगति हो रही है।

गोयल ने यहां भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की वार्षिक आम बैठक में कहा, ‘‘हम अमेरिका के साथ अपने द्विपक्षीय व्यापार समझौते में अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे हैं और यूरोपीय संघ के साथ तेजी से प्रगति कर रहे हैं।’’

 ⁠

भारत के साथ व्यापार वार्ता के लिए अमेरिकी अधकारियों का एक दल अगले सप्ताह भारत आ रहा है।

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में