तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने 10,062 करोड़ रुपये की नौ परियोजनाओं की आधारशिला रखी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने 10,062 करोड़ रुपये की नौ परियोजनाओं की आधारशिला रखी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने 10,062 करोड़ रुपये की नौ परियोजनाओं की आधारशिला रखी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: October 23, 2020 1:39 pm IST

चेन्नई, 23 अक्टूबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने शुक्रवार को 10,062 करोड़ रुपये की नौ औद्योगिक परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिसमें 8,666 लोगों को रोजगार मिलेगा।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक उन्होंने सात कंपनियों के उद्घाटन में भी हिस्सा लिया, जिन्होंने पहले ही राज्य सरकार के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए थे और शुक्रवार को व्यावसायिक उत्पादन शुरू कर दिया।

मुख्यमंत्री दोनों समारोहों में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल हुए।

 ⁠

विज्ञप्ति के मुताबिक जिन संयंत्रों का उद्घाटन हुआ है, उनमें कंपनियों ने 1,298.20 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है और इनमें 7,879 नई नौकरियां पैदा होंगी। इन कंपनियों ने राज्य में 2019 में हुई वैश्विक निवेशक बैठक में एमओयू पर हस्ताक्षर किये थे। मुख्यमंत्री के पिछले साल तीन देशों की यात्रा के दौरान कंपनियों ने राज्य में निवेश में रुचि दिखाई थी।

भाषा

पाण्डेय महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में