तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने 1,882 करोड़ रुपये के सिफी डेटा सेंटर परिसर का किया उद्घाटन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने 1,882 करोड़ रुपये के सिफी डेटा सेंटर परिसर का किया उद्घाटन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने 1,882 करोड़ रुपये के सिफी डेटा सेंटर परिसर का किया उद्घाटन
Modified Date: April 17, 2025 / 03:14 pm IST
Published Date: April 17, 2025 3:14 pm IST

(तस्वीर के साथ)

चेन्नई, 17 अप्रैल (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने 1,882 करोड़ रुपये की लगात से बने डेटा सेंटर परिसर का बृहस्पतिवार को उद्घाटन किया। इसका निर्माण सिफी ने किया है।

सरकार ने बयान में कहा, सिरुसेरी के पास स्थापित यह सुविधा करीब 1,000 लोगों के लिए रोजगार के प्रत्यक्ष अवसर उत्पन्न करेगी। यह 130 मेगावाट का कृत्रिम मेधा (एआई) से लैस डेटा सेंटर परिसर होगा।

 ⁠

बयान के अनुसार, सिफी टेक्नोलॉजीज अन्य के अलावा एकीकृत इंटरनेट समाधान और संचार सेवाएं, डेटा सेंटर अवसंरचना प्रदान करती है।

इसमें कहा गया, ‘‘ मुख्यमंत्री स्टालिन ने अत्याधुनिक डेटा सेंटर का उद्घाटन किया। कंपनी की 2027 तक चेन्नई में करीब 13,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है।’’

इस पहल के लिए समझौते पर जनवरी, 2024 में यहां आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान हस्ताक्षर किए गए थे।

मुख्यमंत्री स्टालिन के नेतृत्व वाली तमिलनाडु सरकार अधिक रोजगार के अवसर सुनिश्चित करने और राज्य को 2030 तक 1,000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की इच्छुक है। इसलिए लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कई कदम उठा रही है।

बयान में कहा गया है कि तमिलनाडु भी द्रमुक सरकार के तहत आर्थिक वृद्धि में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

राज्य ने वित्त वर्ष 2024-25 में दशक की सर्वश्रेष्ठ 9.69 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल की है।

डेटा सेंटर के उद्घाटन के दौरान उद्योग मंत्री टी.आर.बी राजा भी मौजूद थे।

भाषा निहारिका अजय

अजय


लेखक के बारे में