तमिलनाडु ने दो साल में 2.73 लाख करोड़ रुपये का निवेश जुटाया |

तमिलनाडु ने दो साल में 2.73 लाख करोड़ रुपये का निवेश जुटाया

तमिलनाडु ने दो साल में 2.73 लाख करोड़ रुपये का निवेश जुटाया

:   Modified Date:  May 9, 2023 / 05:24 PM IST, Published Date : May 9, 2023/5:24 pm IST

चेन्नई, नौ मई (भाषा) तमिलनाडु ने दो साल के द्रमुक शासनकाल में 2.73 लाख करोड़ रुपये का निवेश जुटाया है। मंगलवार को एक बयान में कहा गया है कि मई, 2021 में सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की अगुवाई में राज्य सरकार ने 224 सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर यह निवेश जुटाया।

स्टालिन निवेशकों को रिझाने के लिए इस महीने जापान और सिंगापुर की यात्रा पर भी जाएंगे। इसके अलावा 2024 में सरकार का पहला वैश्विक निवेशक सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।

स्टालिन ने यहां मंगलवार को मित्शुबिशी इलेक्ट्रिक इंडिया के विनिर्माण संयंत्र की आधारशिला भी रखी। कंपनी ने तमिलनाडु में कुल 1,891 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)