विदेशी निवेश के लिये तमिलनाडु रहा पसंदीदा गंतव्य: पलानीसामी

विदेशी निवेश के लिये तमिलनाडु रहा पसंदीदा गंतव्य: पलानीसामी

  •  
  • Publish Date - October 22, 2020 / 01:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

पुदुकोट्टई (तमिलनाडु), 22 अक्टूबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीसामी ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य ने कोरोना वायरस महामारी के बावजूद 40,718 करोड़ रुपये के निवेश को आकर्षित किया है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु 2020 में नया निवेश आकर्षित करने में देश में पहले स्थान पर रहा है।

पलानीसामी ने कहा कि विदेशी निवेशकों के लिये तमिलनाडु निवेश करने के लिये एक पसंदीदा स्थान रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘तमिलनाडु औद्योगिक राज्यों में भी अग्रणी रहा है।’’

उन्होंने यहां विविध क्षेत्रों में कारोबार करने वाले एक समूह के नये संयंत्र का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘अम्मा की सरकार ने पर्याप्त विदेशी निवेश आकर्षित किया है।’

उन्होंने कहा कि मौजूदा कोरोना वायरस महामारी के दौरान भी 40,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 55 समझौते किये गये हैं। इनसे 74,212 लोगों के लिए रोजगार के अवसर

खुलने को तैयार हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि इस तरह के निवेशों के जरिये तमिलनाडु ने 2020 में नया निवेश आकर्षित करने में देश में पहला स्थान हासिल किया है।’

मुख्यमंत्री ने विरालीमालई में ‘जल्लीकट्टू’ का चित्रण करती एक प्रतिमा का अनावरण भी किया। इसमें एक व्यक्ति को सफलता पूर्वक एक बैल को काबू करते दिखाया गया है।

भाषा सुमन महाबीर

महाबीर