टाटा कैपिटल का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 39 प्रतिशत बढ़कर 1,285 करोड़ रुपये पर
टाटा कैपिटल का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 39 प्रतिशत बढ़कर 1,285 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) टाटा समूह की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी टाटा कैपिटल का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 39 प्रतिशत बढ़कर 1,285 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 922 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
टाटा कैपिटल ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कुल ब्याज आय 26 प्रतिशत बढ़कर 2,936 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले लगभग 2,323 करोड़ रुपये थी।
प्रबंधन के तहत परिसंपत्ति (एयूएम) 26 प्रतिशत बढ़कर 2,34,114 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 1,86,404 करोड़ रुपये थी।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण


Facebook


