टाटा कैपिटल के आईपीओ को दूसरे दिन 75 प्रतिशत बोलियां मिलीं

टाटा कैपिटल के आईपीओ को दूसरे दिन 75 प्रतिशत बोलियां मिलीं

टाटा कैपिटल के आईपीओ को दूसरे दिन 75 प्रतिशत बोलियां मिलीं
Modified Date: October 7, 2025 / 07:43 pm IST
Published Date: October 7, 2025 7:43 pm IST

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी टाटा कैपिटल लि. के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को शेयर बिक्री के दूसरे दिन 75 प्रतिशत बोलियां मिलीं।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 33,34,36,996 शेयरों के मुकाबले 24,96,33,260 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

निवेशक श्रेणी में, पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को 86 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 76 प्रतिशत बोलियां मिलीं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 67 प्रतिशत अभिदान मिला।

 ⁠

टाटा कैपिटल ने शुक्रवार को 68 घरेलू और वैश्विक संस्थागत निवेशकों से 4,642 करोड़ रुपये जुटाए।

कंपनी के 15,512 करोड़ रुपये के सार्वजनिक निर्गम के लिए आवेदन बुधवार तक दिये जा सकते हैं। मूल्य दायरा 310-326 रुपये प्रति शेयर है।

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) का मूल्यांकन मूल्य सीमा के ऊपरी स्तर पर लगभग 1.38 लाख करोड़ रुपये बैठता है।

कुल 47.58 करोड़ शेयरों वाले इस आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में 21 करोड़ इक्विटी शेयरों का नया निर्गम और 26.58 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

ओएफएस घटक के तहत, टाटा संस 23 करोड़ शेयर बेचेगी, जबकि अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) 3.58 करोड़ शेयर बेचेगा।

वर्तमान में, टाटा संस के पास टाटा कैपिटल में 88.6 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि आईएफसी के पास 1.8 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी के टियर-1 यानी शेयर पूंजी आधार को मजबूत करने और भविष्य की पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में