टाटा केमिकल्स ने रैलिस इंडिया के 97 लाख शेयर 208 करोड़ रुपये में खरीदे

टाटा केमिकल्स ने रैलिस इंडिया के 97 लाख शेयर 208 करोड़ रुपये में खरीदे

  •  
  • Publish Date - July 18, 2023 / 04:44 PM IST,
    Updated On - July 18, 2023 / 04:44 PM IST

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) टाटा केमिकल्स ने अपनी अनुषंगी रैलिस इंडिया के 97 लाख शेयर 208 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। इससे कंपनी में टाटा केमिकल्स की हिस्सेदारी बढ़कर 55.04 प्रतिशत हो गई है।

टाटा केमिकल्स ने मंगलवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि उसने रैलिस इंडिया के 97 लाख शेयर 215.05 रुपये प्रति शेयर के भाव पर थोक में खरीदे हैं। यह रैलिस की चुकता शेयर पूंजी का 4.99 प्रतिशत है।

इस शेयर अधिग्रहण के साथ रैलिस इंडिया में टाटा केमिकल्स की हिस्सेदारी बढ़कर 55.04 प्रतिशत हो गई है।

कृषि क्षेत्र से जुड़ी कंपनी रैलिस इंडिया फसल सुरक्षा एवं पोषक तत्वों के उत्पादन, वितरण, बिक्री और विपणन से जुड़ी हुई है। इसके अलावा वह फसलों के बीज भी मुहैया कराती है।

हाल ही में रैलिस इंडिया ने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे घोषित करते हुए कहा था कि उसका शुद्ध लाभ मामूली गिरावट के साथ 63 करोड़ रुपये रहा जबकि उसकी कुल आय 765 करोड़ रुपये रही।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय