नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) टाटा केमिकल्स ने निजी नियोजन के आधार पर निवेशकों को गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी करके 1,700 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है।
टाटा केमिकल्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि निदेशक मंडल द्वारा गठित आंतरिक समिति ने शुक्रवार को हुई बैठक में एनसीडी जारी करने की शर्तों को अंतिम रूप दे दिया।
कंपनी ने पात्र निवेशकों को निजी नियोजन के आधार पर एक लाख रुपये अंकित मूल्य के 1,70,000 एनसीडी जारी करने का प्रस्ताव किया है, जो कुल मिलाकर 1,700 करोड़ रुपये बैठता है।
एनसीडी को एनएसई के ऋण खंड में सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।
कंपनी का 20 अगस्त, 2024 को इसका आवंटन करने का प्रस्ताव है, जबकि परिपक्वता की तारीख आवंटन की तारीख से तीन वर्ष बाद है।
भाषा निहारिका अजय
अजय