टाटा केमिकल्स का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 9.67 प्रतिशत घटकर 532 करोड़ रुपये

टाटा केमिकल्स का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 9.67 प्रतिशत घटकर 532 करोड़ रुपये

टाटा केमिकल्स का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 9.67 प्रतिशत घटकर 532 करोड़ रुपये
Modified Date: August 7, 2023 / 10:12 pm IST
Published Date: August 7, 2023 10:12 pm IST

मुंबई, सात अगस्त (भाषा) टाटा समूह की कंपनी टाटा केमिकल्स ने सोमवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 9.67 प्रतिशत घटकर 532 करोड़ रुपये रह गया।

टाटा केमिकल्स ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 589 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 5.58 प्रतिशत बढ़कर 4,218 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 3,995 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

टाटा केमिकल्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आर मुकुंदन ने कहा, ‘‘कंपनी ने चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में संतोषजनक प्रदर्शन किया है। इस दौरान सोडा ऐश की कीमतों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।’’

उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के बाद चीन की अर्थव्यवस्था में धीमी वृद्धि और विकसित देशों के औद्योगिक उत्पादन में नरमी से भी कारोबार प्रभावित हुआ। उन्होंने कहा कि ये रुझान निकट भविष्य में जारी रह सकते हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में