टाटा केमिकल्स को मार्च तिमाही में 67 करोड़ रुपये का घाटा, कुल आय में भी मामूली गिरावट
टाटा केमिकल्स को मार्च तिमाही में 67 करोड़ रुपये का घाटा, कुल आय में भी मामूली गिरावट
नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) टाटा केमिकल्स लिमिटेड को मार्च में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 67 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है।
एक साल पहले की अवधि में कंपनी को 818 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि चौथी तिमाही में उसकी कुल आय मामूली घटकर 3,551 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 3,589 करोड़ रुपये थी।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले वर्ष के 449 करोड़ रुपये से घटकर 354 करोड़ रुपये रह गया। कुल आय भी पिछले वित्त वर्ष के 15,707 करोड़ रुपये से घटकर 15,112 करोड़ रुपये रह गई।
परिणामों पर टिप्पणी करते हुए, टाटा केमिकल्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आर. मुकुंदन ने कहा, ‘‘भारत में वृद्धि जारी रहने के बावजूद बाजार की स्थितियां चुनौतीपूर्ण बनी हुई हैं, जबकि चीन, अमेरिका और पश्चिमी यूरोप में फ्लैट और कंटेनर ग्लास की मांग में कमी के कारण मामूली गिरावट देखी जा रही है।’’
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



