टाटा केमिकल्स का चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 54 प्रतिशत बढ़कर 711 करोड़ रुपये पर

टाटा केमिकल्स का चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 54 प्रतिशत बढ़कर 711 करोड़ रुपये पर

टाटा केमिकल्स का चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 54 प्रतिशत बढ़कर 711 करोड़ रुपये पर
Modified Date: May 3, 2023 / 09:55 pm IST
Published Date: May 3, 2023 9:55 pm IST

मुंबई, तीन मई (भाषा) टाटा केमिकल्स का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में 53.56 प्रतिशत बढ़कर 711 करोड़ रुपये रहा।

टाटा केमिकल्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी का शुद्ध मुनाफा एक साल पहले 2021-22 की इसी तिमाही में 463 करोड़ रुपये था।

 ⁠

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 26.60 प्रतिशत बढ़कर 4,407 करोड़ रुपये हो गयी, जो साल भर पहले 3,481 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 86.35 प्रतिशत बढ़कर 2,335 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले 2021-22 में यह 1,253 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2023 के दौरान परिचालन से होने वाली आय 33.01 प्रतिशत बढ़कर 16,789 करोड़ रुपये हो गयी, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 12,622 करोड़ रुपये थी।

टाटा केमिकल्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी आर मुकुंदन के अनुसार कंपनी ने सभी मापदंडों पर वित्त वर्ष 2021-22 की तुलना में वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान बेहतर प्रदर्शन किया है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में