टाटा मोटर्स अप्रैल से वाणिज्यिक वाहनों के दाम दो प्रतिशत तक बढ़ाएगी
टाटा मोटर्स अप्रैल से वाणिज्यिक वाहनों के दाम दो प्रतिशत तक बढ़ाएगी
नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स अप्रैल से अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में यह घोषणा करते हुए कहा कि उत्पादन लागत में बढ़ोतरी के असर को कम करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। यह मूल्यवृद्धि एक अप्रैल, 2024 से लागू होगी।
टाटा मोटर्स ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में दो प्रतिशत तक की वृद्धि उनके मॉडल एवं संस्करणों के आधार पर अलग-अलग होगी।
टाटा समूह की कंपनी देश में ट्रक एवं बस समेत कई तरह के वाणिज्यिक वाहन बनाती है।
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय

Facebook



