टाटा पावर ने शत प्रतिशत अक्षय खरीद दायित्व का अनुपालन किया |

टाटा पावर ने शत प्रतिशत अक्षय खरीद दायित्व का अनुपालन किया

टाटा पावर ने शत प्रतिशत अक्षय खरीद दायित्व का अनुपालन किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : August 11, 2022/6:54 pm IST

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड ने नवीकरणीय स्त्रोतों के जरिये 220 करोड़ यूनिट की हरित ऊर्जा प्राप्त करने का दावा किया है।

टाटा पावर ने इसी के साथ दावा किया कि वह लगातार दूसरे वर्ष शत प्रतिशत अक्षय खरीद दायित्व (आरपीओ) का अनुपालन करने वाली बिजली वितरण कंपनी गई है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा, ‘हमने सौर, पवन, पनबिजली और अपशिष्ट से जैसे अक्षय स्रोतों से 220 करोड़ यूनिट की हरित ऊर्जा प्राप्त की है। साथ ही वित्त वर्ष 2021-22 के आरपीओ के अनुपालन को पूरा किया है।’

कंपनी ने दावा किया कि यह उसके परिचालन क्षेत्र में उपभोक्ताओं को बेची गई कुल इकाइयों का लगभग 25 प्रतिशत है।

भाषा जतिन पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)