टाटा पावर का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 1,188 करोड़ रुपये पर

टाटा पावर का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 1,188 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - February 4, 2025 / 05:29 PM IST,
    Updated On - February 4, 2025 / 05:29 PM IST

नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 1,188 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,076 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय भी बढ़कर 15,793 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 15,294 करोड़ रुपये थी।

टाटा पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा, ‘‘हमें पिछली 21 तिमाहियों में शुद्ध लाभ में निरंतर बढ़ोतरी दर्ज की है और हमारे सभी व्यवसाय इस वृद्धि में योगदान दे रहे हैं।’

भाषा योगेश अजय

अजय