टाटा पावर रिन्यूएबल नेपाल के बाजार में उतरी, डुगर पावर से किया करार

टाटा पावर रिन्यूएबल नेपाल के बाजार में उतरी, डुगर पावर से किया करार

  •  
  • Publish Date - September 21, 2023 / 02:58 PM IST

नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) नवीकरणीय समाधान प्रदाता कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी (टीपीआरईएल) ने नेपाल में नवीकरणीय ऊर्जा उद्यम को गति देने के लिए स्थानीय कंपनी डुगर पावर के साथ समझौता किया है। टाटा पावर ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने बयान में कहा कि यह गठजोड़ नेपाल के तेजी से विकसित हो रहे नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में टीपीआरईएल के रणनीतिक प्रवेश की शुरुआत है और स्थायी ऊर्जा की ओर नेपाल के बदलाव को गति देने में एक लंबी छलांग के लिए मंच तैयार करता है।

बयान के अनुसार, “टीपीआरईल ने नेपाल के प्रमुख औद्योगिक समूह डुगर की अनुषंगी इकाई डुगर पावर प्राइवेट लिमिटेड (डुगर पावर) के साथ करार किया है।”

यह साझेदारी ऑन और ऑफ-ग्रिड ऊर्जा समाधानों की एक श्रृंखला का उत्पादन करने और क्षेत्र में ऊर्जा स्थिरता के लिए दीर्घकालिक प्रतिबद्धता की शुरुआत करने के लिए परिवर्तनकारी सौर प्रौद्योगिकियों के लिए तैयार है।

यह समझौता नेपाल की विविध ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजायन किया गया है।

भाषा अनुराग अजय

अजय