टाटा पावर रिन्यूएबल्स एनर्जी ने मध्य प्रदेश में 431 मेगावाट की सौर परियोजना की शुरू

टाटा पावर रिन्यूएबल्स एनर्जी ने मध्य प्रदेश में 431 मेगावाट की सौर परियोजना की शुरू

टाटा पावर रिन्यूएबल्स एनर्जी ने मध्य प्रदेश में 431 मेगावाट की सौर परियोजना की शुरू
Modified Date: December 3, 2024 / 11:31 am IST
Published Date: December 3, 2024 11:31 am IST

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) टाटा पावर की इकाई टाटा पावर रिन्यूएबल्स एनर्जी ने मध्य प्रदेश के नीमच में 431 मेगावाट डीसी सौर परियोजना चालू करने की मंगलवार को घोषणा की।

टाटा पावर ने बयान में कहा, 1,635.63 एकड़ में फैली इस परियोजना में सिंगल-एक्सिस ट्रैकर्स और बाई-फेशियल मॉड्यूल का अनूठा संयोजन है। इससे भारत में सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए एक नया मानक स्थापित होगा।

इसमें कहा गया, इस अभिनव एकीकरण ने पूरी प्रणाली की दक्षता को 15 प्रतिशत से अधिक बढ़ा दिया है, जिससे विस्तारित घंटों के लिए अधिकतम बिजली आपूर्ति संभव हो गई है।

 ⁠

टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक दीपेश नंदा ने कहा, ‘‘ हमें नीमच में 431 मेगावाट डीसी सौर परियोजना के सफल संचालन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में