टाटा पावर रिन्यूएबल को एनएचपीसी से बैटरी ऊर्जा भंडारण परियोजना मिली

टाटा पावर रिन्यूएबल को एनएचपीसी से बैटरी ऊर्जा भंडारण परियोजना मिली

टाटा पावर रिन्यूएबल को एनएचपीसी से बैटरी ऊर्जा भंडारण परियोजना मिली
Modified Date: July 18, 2025 / 03:16 pm IST
Published Date: July 18, 2025 3:16 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) टाटा पावर की अनुषंगी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) ने एनएचपीसी लि. के साथ अपने पहले बैटरी ऊर्जा भंडारण खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। इसके तहत कंपनी को सार्वजनिक क्षेत्र की एनएचपीसी से 30 मेगावाट / 120 मेगावाट घंटा बैटरी ऊर्जा भंडारण परियोजना मिली है।

टीपीआरईएल ने शुक्रवार को बयान में कहा कि केरल राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड इस बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) परिसंपत्ति के अंतिम उपयोगकर्ता है। इस परियोजना को प्रतिस्पर्धी बोली के जरिए एनएचपीसी के बीईएसएस चरण-I निविदा के तहत हासिल किया गया है।

इस परियोजना के तहत केरल में 220 केवी सबस्टेशन पर 30 मेगावाट/120 एमडब्ल्यूएच (मेगावाट घंटा) बैटरी भंडारण प्रणाली स्थापित करना शामिल है।

 ⁠

इसका मतलब है कि 30 मेगावाट भंडारण क्षमता चार घंटे तक का बैकअप प्रदान कर सकती है।

टीपीआरईएल ने कहा कि यह उसका पहला बैटरी ऊर्जा भंडारण खरीद समझौता (बीईएसपीए) है।

यह 12 वर्षीय बीईएसपीए के तहत संचालित होगा। इस परियोजना को 15 महीनों के भीतर चालू करने की योजना है। भंडारण की यह परियोजना चौबीसों घंटे नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रिड की मजबूती के लिहाज से महत्वपूर्ण है।

यह परियोजना केरल में बिजली की अधिकतम मांग को पूरा करने, ग्रिड मजबूती को बढ़ाने और नवीकरणीय ऊर्जा के निर्बाध एकीकरण को सक्षम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

एनएचपीसी की केरल में 125 मेगावाट/500 एमडब्ल्यूएच की एकल बैटरी भंडारण क्षमता विकसित करने की योजना है। यह क्षमता परियोजना को व्यवहारिक बनाने के लिए वित्त पोषण द्वारा समर्थित, शुल्क पर आधारित प्रतिस्पर्धी बोली रूपरेखा के तहत विकसित की जाएगी। यह उनकी इस व्यापक पहल का हिस्सा है।

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में