टाटा पावर सोलर को एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. से 538 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला |

टाटा पावर सोलर को एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. से 538 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

टाटा पावर सोलर को एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. से 538 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : October 12, 2021/4:44 pm IST

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) टाटा पावर सोलर को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. (ईईएसएल) से 100 मेगावॉट की वितरित ग्राउंड-माउंटेड सौर परियोजनाएं स्थापित करने के लिए 538 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

टाटा पावर की प्रमुख एकीकृत सौर कंपनी और पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लि. को ईईएसएल के लिए 100 मेगावॉट की ग्राउंड-माउंटेड सौर परियोजनाओं के निर्माण के लिए ‘अनुबंध पत्र’ (एलओए) मिला है।

कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि परियोजनाओं का कुल ऑर्डर मूल्य 538 करोड़ रुपये है।

बयान के मुताबिक परियोजनाओं के चालू होने की तारीख 12 महीने निर्धारित की गयी है।

ईईएसएल के परियोजना स्थल महाराष्ट्र में हैं। टाटा पावर को सौंपे गए कार्यों में इंजीनियरिंग, डिजाइन, आपूर्ति, निर्माण, परीक्षण, संचालन एवं रखरखाव और सौर परियोजनाओं को चालू करना आदि शामिल हैं।

टाटा पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा, ‘हम वितरित ग्राउंड-माउंटेड सौर ईपीसी परियोजनाओं के लिए ईईएसएल से नया अनुबंध मिलने पर उत्साहित हैं। यह सौर ऊर्जा क्षेत्र और परियोजना कार्यान्वयन क्षमताओं में टाटा पावर की मजबूत साख को दिखाता है।’

भाषा प्रणव अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)