टाटा पावर दिसंबर के अंत तक सौर सेल, मॉड्यूल संयंत्र चालू करेगी: सीईओ |

टाटा पावर दिसंबर के अंत तक सौर सेल, मॉड्यूल संयंत्र चालू करेगी: सीईओ

टाटा पावर दिसंबर के अंत तक सौर सेल, मॉड्यूल संयंत्र चालू करेगी: सीईओ

:   Modified Date:  February 5, 2023 / 03:23 PM IST, Published Date : February 5, 2023/3:23 pm IST

(अभिषेक सोनकर)

नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा) टाटा पावर ने इस साल दिसंबर के अंत तक तमिलनाडु स्थित अपने सौर सेल और मॉड्यूल संयंत्र को चालू करने का लक्ष्य तय किया है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने यह जानकारी दी।

टाटा पावर ने जुलाई, 2022 में राज्य के तिरुनेलवेली जिले में 3,000 करोड़ रुपये के निवेश से इस संयंत्र की स्थापना के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौता किया था। इस संयंत्र का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।

सिन्हा ने बताया कि इस साल दिसंबर के अंत तक संयंत्र को चालू करने का लक्ष्य है। संयंत्र की स्थापना के लिए उपकरणों का ठेका पहले ही दिया जा चुका है। उन्होंने परियोजना की समयसीमा पर एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की।

तमिलनाडु सरकार के साथ हुए समझौता ज्ञापन (एमओयू) के अनुसार टाटा पावर कंपनी को राज्य में एक नए चार गीगावॉट क्षमता वाले सौर सेल और चार गीगावॉट क्षमता वाले सौर मॉड्यूल विनिर्माण संयंत्र की स्थापना करनी है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि मॉड्यूल संयंत्र अगस्त-सितंबर तक तैयार हो जाएगा और सितंबर के बाद मॉड्यूल तैयार होने लगेंगे। हम सेल संयंत्र को चालू करने के लिए बेहद उन्नत चरण में हैं, जो इस साल के अंत तक तैयार हो जाएगा।’’

कर्नाटक में 225 मेगावॉट की हाइब्रिड परियोजना पर उन्होंने कहा कि कंपनी बिजली की खरीद के लिए नियामकीय मंजूरी का इंतजार कर रही है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)