टाटा संस के चेयरमैन चंद्रशेखरन ने ममता बनर्जी से मुलाकात की
टाटा संस के चेयरमैन चंद्रशेखरन ने ममता बनर्जी से मुलाकात की
कोलकाता, नौ जुलाई (भाषा) टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि समूह के एक वरिष्ठ प्रतिनिधि के साथ चंद्रशेखरन ने राज्य सचिवालय नबन्ना में बनर्जी से मुलाकात की।
उन्होंने बताया कि बैठक में मुख्य सचिव मनोज पंत भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक अधिकारी के अनुसार, राज्य में निवेश के अवसरों पर चर्चा हुई।
भाषा अनुराग अजय
अजय

Facebook



